समाजसेवी हेमंत गोनिया ने नैनीझील को लेकर पालिकाध्यक्ष से की वार्ता

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। समाजसेवी हेमंत गोनिया मनोज जगती पार्षद अन्य पार्षद नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमान सरस्वती खेतवाल से नैनीताल झील में गंदगी को लेकर विचार विमर्श किया और उनसे नगर पालिका नैनीताल में उनके ऑफिस पर मुलाकात कीऔर उनसे नैनीताल झील की सफाई की संबंध में वार्तालाप की और उन्होंने आश्वासन दिया है नैनीताल झील की हम स्वच्छता बनाए रखेंगे और समाजसेवियों का सहयोग लेंगे और उन्होंने समाजसेवियों का झीलों की सफाई के लिए धन्यवाद किया है और समाजसेवियों के कार्यों की प्रशंसा की है और झीलों की सफाई के लिए हमेशा उनका सहयोग लिया जाएगा और उनका धन्यवाद क्या है

यह भी पढ़ें 👉  तीन दिन का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी

भी हेमंत गोनिया द्वारा झील की सफाई को लेकर एनजीटी पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार पर शिकायत भी की है जिस पर जांच चल रही है क्योंकि

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page