अवैध संबंधों के शक में कैंटीन संचालक की पत्थर से सिर कुचलकर कर दी हत्या

ख़बर शेयर करें

वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौजाजाली में अवैध संबंधों के शक में एक कैंटीन संचालक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक रात में हत्या आरोपी के घर गया था और बरामदे में तख्त पर लेटा था। हत्यारोपी को पुलिस ने घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, 28 वर्षीय तरुण रावत पुत्र राधेश्याम रावत राजेंद्रनगर, राजुपरा में परिवार के साथ रहता था। वह तिकोनिया के पास कैंटीन चलाता था। शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे तरुण गौजाजाली निवासी अनिल के घर गया था। अनिल ई-रिक्शा चलाता है। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी अनिल ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के साथ तरुण के अवैध संबंध होने का शक था। इसे लेकर उसका रात में तरुण से विवाद हुआ। देर रात विवाद के बाद भी तरुण उसके घर के बरामदे में ही तख्त पर लेट गया। कुछ ही देर में उसे गहरी नींद आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य में रहने वाले हर परिवार का पहचान पत्र बनेगा

इसी दौरान रात करीब 1:30 बजे अनिल घर के बाहर से एक बड़ा पत्थर लेकर आया और तरुण के सिर पर एक के बाद एक कई वार किए। पत्थर से सिर कुचलकर उसने तरुण को लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल तरुण को एसटीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या आरोपी को पुलिस ने उसके घर से ही हिरासत में ले लिया। हत्यारोपी अनिल ई-रिक्शा चलाता है। अनिल और उसकी पत्नी गीता साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page