ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस की NSS टीम ने वृद्धाश्रम में मनाया दीपावली उत्सव

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस की NSS टीम ने इस वर्ष दीपावली का पर्व “आश्रय सेवा समिति” वृद्धाश्रम, हल्द्वानी में मनाकर बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। कार्यक्रम ने पूरे वातावरण को प्रेम, संगीत और स्नेह की रोशनी से भर दिया, जिससे दीपावली का असली अर्थ “प्रेम और करुणा” के रूप में साकार हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक::दुधमुंहे बच्चे को खाई में फेंककर उसकी हत्या कर दी

स्वयंसेवकों ने वृद्धाश्रम को रंग-बिरंगी रंगोलियों से सजाया, पारंपरिक घीरे डिजाइन से द्वारों को अलंकृत किया और वहां की मातृसमान महिलाओं के हाथों में मेहंदी रचाई। सभी ने मिलकर पहाड़ी गीतों पर नृत्य और संगीत का आनंद लिया, जिससे एक सुखद पारिवारिक माहौल बना और हर चेहरा खुशियों से दमक उठा।

पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाते हुए NSS इकाई ने “ग्रीन दिवाली” पहल के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया, जिससे प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का संदेश प्रसारित हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी नगर निकायों व नगर निगम के अधिकारियों को दिए निर्देश

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर्स डॉ. अमित मित्तल और डॉ. संतोषी सेन गुप्ता के मार्गदर्शन में हुआ। वृद्धाश्रम के निवासियों ने स्वयंसेवकों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम ने एनएसएस के मूलमंत्र “Not Me But You” की भावना को साकार किया — सेवा, प्रेम और मानवता के माध्यम से दीपावली मनाने का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें 👉  अनियंत्रित होकर पलटी बस, युवती की मौत 20 घायल

कैंपस निदेशक प्रो. (कर्नल) अनिल नायर (सेवानिवृत्त) ने NSS टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल न केवल समाज में सकारात्मकता फैलाती है, बल्कि छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण की भावना को भी प्रबल करती है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page