रामगढ़ बस अड्डे जीर्णोद्धार को सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री को सौपा पत्र

ख़बर शेयर करें

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड़ नैनीताल का मल्ला रामगढ में गेस्ट हाउस के सौन्दर्यकरण कार्य कार्य किए जाने और ब्रिटिश काल में बने बस अड्डे के जीर्णोद्धार किए जाने का आग्रह किया है।

श्री भट्ट मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करते हुए पत्र भी सौंपा। उन्होंने पत्र के माध्यम से भी अवगत कराते हुए कहा कि उनके द्वारा दिनांक-19.11.2024 को क्षेत्र
भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता द्वारा अवगत कराया गया की मल्ला रामगढ़ में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस हालत बेहद खराब है, इसी प्रकार ब्रिटिश काल में बना बस अड्डा भी आवारा जानवरों का अड्डा बना हुआ है। जिस पर मैंने स्वयं निरीक्षण किया। मेरे निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ब्रिटिश काल में बेहद सुंदर और आकर्षक बना लोक निर्माण विभाग का गेस्ट हाउस आज बेहद ही जर्जर है जो लम्बे समय से जीर्णक्षीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है। इस वजह से ना इस गेस्ट हाउस में अधिकारी रुक पाते हैं ना ही कोई जनप्रतिनिधि। इसी तरह रोडवेज बस अड्डे की दुर्दशा भी है। जो कभी पर्यटकों के लिए आवागमन का एकमात्र स्थान हुआ करता था। लेकिन आज उसके भी खस्ता हाल हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम यातायात व्यवस्था पर ड्रोन से रहेगी नजर

श्री भट्ट ने पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा है कि क्षेत्रीय जनता द्वारा भी मल्ला रामगढ़ स्थित गेस्ट हाउस के सौन्दर्यकरण कार्य किये जाने का निवेदन किया गया है, जो जनहित में अति आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  अराजकतत्वों ने शिप्रा नदी में फैंक दिया ठेला

यदि पर्यटक स्थल रामगढ़ जैसी जगह पर उक्त गेस्ट हाउस का सौंदर्यकरण होगा तो उसे क्षेत्र में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का भी आने जाने का सिलसिला भी शुरू होगा, जिससे क्षेत्र की समस्याओं के निदान व विकास में भी सहायता मिलेगी।

यह भी अवगत कराना है कि वर्तमान में लोक निर्माण विभाग द्वारा उपरोक्त गेस्ट हाउस को गोदाम बना रखा है, जिसमें रोलर, जे०सी०बी० मशीन व डम्पर आदि रखे गये है।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली की प्रियंका जोशी को हस्तशिल्प कला के लिए किया सम्मानित

उपरोक्त स्थान पर्यटन की दृष्टि से अत्यधिक रमणीय है। यहाँ लाखों की संख्या में प्रतिवर्ष पर्यटक आते है परन्तु कोई भी राज्य अतिथि गृह और बस अड्डा न होने के कारण अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उपरोक्त स्थान से हिमालय का व्यू पाईंट भी दिखता है। श्री भट्ट ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मल्ला रामगढ़ स्थित बस अड्डा और लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के जल्द जीर्णोद्धार किए जाने का आग्रह किया है।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page