हिंदी की अध्यापिका की नियुक्ति पर प्रबंधन समिति अध्यक्ष का जताया आभार

ख़बर शेयर करें

भवाली। गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज प्रबंधन समिति अध्यक्ष नरेश पाण्डे ने विद्यालय में छात्र छत्राओं के हित मे सराहनीय कार्य किया है। जिससे सभी ने उनकी सराहना की है। प्रधानाचार्या सीमा बर्गली ने बताया कि प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश पाण्डे द्वारा छात्र हित को देखते हुए हिंदी की अध्यापिका को नियुक्त किया गया है। कहा कि अध्यक्ष की तरफ से ही अध्यापिका को वेतन दिया जाएगा। प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य भी इसी तरह विद्यालय के हित के लिए अपना योगदान दें। कहा अध्यक्ष नरेश पाण्डे ने यह सराहनीय कार्य कर सबके लिए उदहारण पेश किया है। उन्होंने विद्यालय की तरफ से नरेश पाण्डे का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष नरेश पाण्डे ने कहा कि छात्र हित को देखते हुए अध्यापिका रखी गई है। जिसको वह स्वंय वेतन देंगे। कहा कि छात्र छात्राएं शिक्षा से वंचित ना हो इसके लिए प्रबंधन समिति लगातार प्रयास करती रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  गोल्ज्यू मन्दिर में काल भैरव अष्टमी में बुधवार को भव्य भण्डारे का होगा आयोजन

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page