ग्राफिक एरा में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू

ख़बर शेयर करें

भीमताल: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस में “कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजीज (C2ECT)” पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य आयोजन 21-22 फरवरी 2025 को किया जा रहा है। यह प्रतिष्ठित सम्मेलन IEEE UP सेक्शन द्वारा तकनीकी रूप से सह-प्रायोजित है।

सम्मेलन में देश-विदेश के शिक्षाविद, शोधकर्ता और उद्योग विशेषज्ञ एक मंच पर एकत्रित होंगे, जहां नवीनतम शोध प्रस्तुत किए जाएंगे और तकनीकी नवाचारों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  समाजसेवी हेमंत जरूरतमंदों के बने मसीहा, सरकारी स्कूल के बच्चों को दी जरूरी सामग्री

प्रख्यात गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रतिष्ठित अतिथियों का स्वागत करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. वीनीत सैनी, वैज्ञानिक ‘F’, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार, तथा प्रो. एस.एन. सिंह, सलाहकार-1, IEEE UP सेक्शन एवं निदेशक, AVB-IIITM, ग्वालियर उपस्थित रहेंगे। इनके मार्गदर्शन से सम्मेलन को एक नई दिशा मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  डोब ल्वेशाल में दबंगो ने काट दिए पांगर के हरे पेड़, ग्रामीणों में आक्रोश

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. दीपक वैकर, चेयर, IEEE एजुकेशन सोसायटी, सिंगापुर सम्मेलन की गरिमा को और अधिक बढ़ाएंगे।

इसके अतिरिक्त, डॉ. (श्रीमती) सरोज वैकर, पूर्व प्रकाशन निदेशक, अमेरिकन सोसायटी फॉर क्लिनिकल पैथोलॉजी (ASCP), सिंगापुर एडवाइजरी बोर्ड, तथा डॉ. मयूर कुमार छीपा, प्रमुख, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, ISBAT यूनिवर्सिटी, कंपाला, युगांडा का भी विशेष स्वागत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  खबर का असर::भवाली में होम स्टे का खुले में सीवर बहाने पर काटा पाँच हजार का चालान

यह सम्मेलन शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और उद्योग विशेषज्ञों के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा, जहां वे नवीनतम तकनीकों, डिज़ाइन थिंकिंग, समस्या-आधारित शिक्षण, और शैक्षिक नवाचारों पर चर्चा कर सकें। इस आयोजन का उद्देश्य विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में प्रगति को गति देना और नवाचार को प्रोत्साहित करना है।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page