भवाली में 39 सालों से निःशुल्क परामर्श दे रहे गणेश पंत

ख़बर शेयर करें
  • समिति के साथ कुमाऊँ में 13 हजार से अधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन किये

::इनसे सीखें::

भवाली। नगर की नव ज्योति सेवा समिति को पिथौरागढ़ जिले में निःशुल्क नेत्र शिविर में योगदान करने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है। समिति के अध्यक्ष गणेश पंत ने बताया कि समिति पिछले 26 सालों से निःशुल्क नेत्र शिविर लगाकर बच्चों बुजुर्गों को परामर्श देने का कार्य कर रही है। अब 13 हजार से अधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन किये जा चुके है। आठ हजार से अधिक बच्चों की आखों की जांच की गई है। वही समाज सेवा के लिए गणेश को कलकत्ता, दिल्ली एम्स, रामपुर डालमिया नेत्र चिकित्सालय, सेमिनारों में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है। वही वह नगर के सामाजिक कार्यो रामलीला, नंदा देवी में अपना योगदान देते है। गणेश पंत नगर के पंत ऑप्टिकल में पिछले 39 सालों से निशुल्क परामर्श देते है। जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवा चश्मे का वितरण भी करते है। उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रण लिया है कि जब तक जीवन रहेगा तब तक जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page