गाली गलौज शांति भंग करने पर युवक को किया गिरफ्तार

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

भीमताल। रविवार को आगंतुका गंगा देवी पत्नी प्रकाश चंद्र निवासी ग्राम चमोली थाना खनस्यू जनपद नैनीताल ने उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र संबंधित बद्रीदत्त परगाई पुत्र सदानंद परगाई ग्राम चमोली थाना खनस्यूं जनपद नैनीताल उम्र 34 वर्ष द्वारा आये दिन गाली गलौज करने के संबंध में लाकर दाखिल किया गया। प्रार्थना पत्र को जांच हेतु हेड कांस्टेबल 60 सीपी अर्जुन सिंह व कांस्टेबल 575 सीपी विनोद यादव को दिया गया । जिनके द्वारा प्रार्थना पत्र की जांच के दौरान पूछताछ हेतु बद्रीदत्त उक्त को थाने बुलाकर समझने का प्रयास किया गया , पूर्व में भी समझाया गया था,जो समझाने पर अति उग्र हो गया जिस कारण शांति भंग होने की संभावना को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु अभियुक्त उपरोक्त को जुर्म धारा 170 /126/ 135 बी. एन. एस. एस. से अवगत कराते हुए थाना परिसर से ही गिरफ्तार किया गया जिसको समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा

गिरफ्तारी टीम
हेड कांस्टेबल 60 अर्जुन सिंह कांस्टेबल 575 विनोद यादव

Join WhatsApp Group
Ad Ad

You cannot copy content of this page