मूसलाधार बारिश बाढ़ में 51 की मौत

ख़बर शेयर करें

पूर्वी नेपाल में विभिन्न स्थानों पर शनिवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन व बाढ़ आ गई। इससे रविवार सुबह तक 51 लोगों की मौत हो गई।

सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के प्रवक्ता कालिदास धौवजी ने बताया, भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से कोशी प्रांत में इल्लम जिले के कई स्थानों पर 37 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया, इन 37 लोगों में से देउमाई और माईजोगमाई नगरपालिका क्षेत्रों में आठ- आठ लोगों की मौत हुई। वहीं, इल्लम नगरपालिका और संदकपुर ग्रामीण नगरपालिका में छह-छह, मंगसेबुंग में तीन और फाकफोकथुम में एक व्यक्ति की जान गई है। कई लोग अब भी लापता है।

इसके अलावा रौतहट में बिजली गिरने से तीन और खोतांग जिले में दो लोगों की मौत हो गई। इस बीच, पंचथार जिले में भारी बारिश के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण हुई एक दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई।

हेलीकॉप्टर से बचाई जान

नेपाली सेना, पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के जवान राहत-बचाव कार्य में लगे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने हेलीकॉप्टर की मदद से चार लोगों को इल्लम जिले से बचाकर धरान नगर पालिका के अस्पताल में भर्ती कराया है, जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page