


भीमताल। बुधवार को डायट भीमताल में हुई संपन्न हुई जिला स्तरीय सामाजिक विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में विकास खण्ड भीमताल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर डायट प्राचार्य
के द्वारा श्रीमताल टीम को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत की गयी टीम में भीमताल की में रा. उ. प्रा. वि. को ढंगशिल की सिडी आर्या रा.उ.प्रा.वि. बोहराकून से बीरेन्द्र, सोगुडी गांव से कोमल बोरा, कौशल भट्टट, रसुशी तथा समद शामिल थे। प्रतियोगिता के विजयी होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी भीमताल, श्रीमती कैना चौहान ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें