भवाली। नगर के भाविक भट्ट ने हल्द्वानी में आयोजित 18 यूनिवर्स चैलेंजर्स कराटे प्रतियोगिता में ट्राफी गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।। भुविक के ट्राफी जितने से जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने शुभकामनाएं दी है। भुविक भट्ट कृष्णा निवासी रेहड़ ने प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। भुविक के पिता यतेंद्र भट्ट ने बताया कि वर्तमान में मुरादाबाद साईं कोच मो नासिर से ट्रेनिग ले रहा है। वह अबतक आठ गोल्ड दो सिल्वर जीते हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें