

रामगढ़ ब्लॉक, के काशिग भुमिया मन्दिर में आंवला एकादशी पर्व पर भक्तों ने यहां वृत रखा ,पूजा पाठ अर्चना, कर आंवला एकादशी पर आंवले के पेड़ की पूजा की इसकी मान्यता है कि आंवले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है और आंवले के पेड़ की पूजा करने से जातक के सभी, दुख, दर्द व पापों का नास होकर उसे सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है,भक्तों ने प्रसाद ग्रहण भी किया सुयालबाड़ी के टैक्सी यूनियन के द्वारा आंवला एकादशी पर्व पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया, भक्तों की उमड़ी भीड़ रौनक छाई यहां के आसपास बांसगांव पालड़ी, क्षीमी, मेटेला, सुयालगाड़, तरैना पोखरी, काशनोई, ढोकाने, सिमराढ, मयेली, रौलखेद, टीकुरी, बड़ी बांज,बांज पाथरी, बिचखाली,सुयालबाड़ी,घ्वेती,बज्यूठिया,गुलाब घाटी,बढेत, नथुवाखान, रामगढ़,शेरी, हरतोला,सतपूरी, आदि भक्तों ने आनन्द भी लिया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें