रामगढ़/ समाजसेवी हेमंत गोनिया वंश गोनिया पान सिंह नयाल द्वारा नैनीताल जिले रामगढ़ ब्लॉक के ग्राम सभा सतबूंगा क्षेत्र के 5 विद्यालय राजकीय माध्यमिक विद्यालय सतबूंगा, रा० कन्या उच्च प्राथमिक वि० सतबूंगा,रा० प्रा०वि० सतबूंगा, रा० प्रा० वि० दूत्कानेधार , रा० प्रा० पाटा खपराढ, एवं आंगनवाड़ी प्रथम दूत्कानेधार,आंगनबाड़ी द्वितीय पाटा खपराढ, के 216 छात्र छात्राओं को विद्यालय स्टाफ को फ्रूटी चॉकलेट बिस्किट नमकीन चिप्स केक निशुल्क दिए गए इन सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्ययों श्री विनय कुमार, श्री विनोद कुमार , श्रीमती रितु वर्मा, श्रीमती कमला बिष्ट, श्री दीपक , श्रीमती गीता बिष्ट श्री सुरेश पन्त, समाजसेवी हेमंत गोनिया वंश गोनिया के कार्यों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनका आभार जताया और उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया है समाजसेवी द्वारा अब तक 2000 बच्चों को यह सामान दान किया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें