भवाली नगर पालिका परिषद के रेहड़ वार्ड नं 3 का चुनाव काफी रोमांचक हो चुका है वार्ड नं तीन की प्रत्याशी ऋचा कन्नौजिया चुनाव प्रचार के साथ साथ जनता के अपार स्नेह के कारण वार्ड से जीत को सुनिश्चित मान रही है वार्ड नं तीन के मतदाताओं का कहना है कि इस बार नगर पालिका परिषद भवाली के चुनाव में “बिजली का खम्बा” चुनाव चिन्ह में मुहर लगाकर ऋचा कन्नौजिया को सभासद निर्वाचित करना है ओर आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में नगर पालिका परिषद भवाली के चुनावों में रेहड़ भवाली वार्ड नं तीन से सभासद के रूप में ऋचा कन्नौजिया की विजय निश्चित है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें