पिटीसी कर्मचारी भड़के
धारी। धारी क्षेत्र के समस्त पीटीसी कर्मचारियों का सब्र का बाध टूट गया । शुक्रवार को. जल सस्थान के पिटीसी कर्मचारियों ने सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चंद्र नानू के माध्यम से भीमताल विधायक राम सिंह कैडा को ज्ञापन भेजा है । ज्ञापन मे कहा है कि जल सस्थान के कर्मचारियों को समय से मानदेय नही दिया जा रहा है चार माह बीतने के बाद भी मानदेय नही दिया गया साथ ही बड़ा हुआ मानदेय व एरियर दिलाने कि मांग कि है और कहा कि ग्राम सभाओ मे उपभोक्ताओ को पेयजल पूर्ति करते है साथ ही पेयजल लाइने भी ठीक करने का काम करते है जल सस्थान के पिटीसी कर्मचारियों को समय से उनको मानदेय नही दिया जाता है ऐसे मे कर्मचारियों के परिवार के ऊपर बच्चो का पालन् पोषण नहीं हो पा रहा है बच्चो कि शिक्षा भी नही करा पा रहे है । इस दौरान प्रदीप कुमार ,हरीश नयाल , आनंद सिंह , पूरन चंद्र , गोपाल सिंह, मनोज सिंह चंद्र शेखर ,सुरेश चंद्र. अमर सिंह पान सिंह, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें