कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रतिभागी राजकीय कृषि फार्म नलदमती ताल पहुँचे

ख़बर शेयर करें

कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तृतीय दिवस में प्रतिभागियो प्रतिभागियों को द्वारा हो गया प्रात कालीन सत्र में राजकीय कृषि फार्म नलदमती ताल कृषि फार्म का निर्माण कराया गया तत्पश्चात सात ताल क्षेत्र का भ्रमण कराया गया यहां पर प्रतिभागियों ने नौका विहार रैपिंग आदि साहसिक गतिविधियों का आनंद उठाया उसके उपरांत अपहरण में श्री अतुल भंडारी जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा युवाओं को जनपद नैनीताल में आयोजित पर्यटन गतिविधियों की जानकारी विस्तार से प्रदान की गई उनके सत्र के उपरांत श्री देवेंद्र सिंह कोटलिया कोटलिया लाइव कोच द्वारा एंटरप्रेन्योरशिप एंड करियर काउंसलिंग पर पर युवाओं का मार्गदर्शन किया कार्यक्रम में अतिथियों का श्रीमती डॉल्बी तेवतिया जिला युवा अधिकारी द्वारा आभार प्रकट किया गया एवं कार्यक्रम में सहयोग कर रहे श्री अविनाश कुमार सिंह श्री योगेश कुमार श्री दिवाकर भाटी एवं श्री हरगोविंद सिंह मेहरा एवं श्री प्रवेश सिंह द्वारा प्रतिभागियों को समय-समय पर आवश्यक देश एवं मार्गदर्शन किया गया प्रातः काल में स्थानीय मैदान में इंटर स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page