भवाली। चुनावी रंग चढ़ने लगा है। वही भवाली गाँव से जिला पंचायत प्रत्याशी योगेश आर्या ने भी मैदान में झण्डा गाड़ने की तैयारी कर दी है। उनके मैदान में सक्रिय रहने से सबकी धड़कने बढ़ने लगी है लगातार मिल रहे जनसमर्थन से उनकी जीत तय समझी जा रही है। सरल स्वभाव के योगेश युवाओ के लिए प्रेरणा स्रोत है। जिससे उन्हें जनता ने मैदान में उतारा है। वही उनकी सक्रियता से चुनावी समीकरण में फेरबदल होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने पटखनी देने के लिए रण तैयार कर दिया है। माताओं बहनों युवाओ बुजुर्गों के अपार समर्थन से उनकी जीत तय है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें