मेहरागांव में घरेलू हिंसा पर कार्यशाला का आयोजन

ख़बर शेयर करें

भीमताल। वाईएमसीए मेहरा गांव में विमर्श संस्था के साथ बाल विकास परियोजना भीमताल के द्वारा घरेलू हिंसा की कार्यशाला आयोजित की गयी। उक्त कार्यशाला में ब्लॉक बेतालघाट व भीमताल की ग्रामीण समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं ।उन्हें बताया गया कि घर में होने वाली किसी भी हिंसा के विरुद्ध वह परियोजना कार्यालय में आकर संरक्षण अधिकारी के समूह अपनी रिपोर्ट दर्ज करवा सकती है ।तथा माननीय न्यायालय में उनके केस को दर्ज करवाने में उनको काफी सहयोग मिल सकता है। साथ ही
समस्त महिलाओं को विभाग की अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई। घरेलू हिंसा की जानकारी सुपरवाइजर श्रीमती बबली हुसैन द्वारा दी गई।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page