


केएमवीएन में कार्यरत महिला प्रशासनिक अधिकारी को फोन पर धमकी मिली है। फोन करने वाले ने महिला अधिकारी और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। घमकी भरे फोन कॉल से घबराई महिला ने तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस फोन नंबर की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सूखाताल निवासी और केएमवीएन में प्रशासनिक अधिकारी ने कोतवाली में दी शिकायत कहा है कि मंगलवार को उन्हें एक अज्ञात फोन नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। फोन कॉल पर मिली धमकी से परेशान महिला ने कोतवाली पुलिस से आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें