गरमपानी- आपदा के बाद से ही बेतालघाट ब्लॉक के कई ग्राम सभाओं में पानी का भारी संकट गहराया हुवा है, जिससे ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ा रहा है, वही आपदा के 9 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कई ग्राम सभाओं में विभाग द्वारा सर्वे तक नही किया गया है जिससे ग्रामीणों को काफी परेसानी का सामना करना पड़ रहा है, पानी के बिना आम जन सहित ग्राम सभाओं में पशुओं को भी पानी के लिए तरसना पड़ रहा है,
जिसमे ग्राम चौरसा तथा बुढलाकोट तथा कफुल्टा के कई परिवार आज भी पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जा रहे है, वही यही ग्राम सभाएं जंगलो से घिरे होने के कारण पानी लाने में जंगली जानवरों का खतरा बना हुवा है,
वही चौरसा के प्रधानपति संजय बिष्ट ने अनुसार आपदा के समान ग्राम सभा के सभी पाइप लाइने टूट चुकी है जिससे विभाग द्वारा केवल कुछ स्थानो पर ही लाइनो को ठीक किया जा सका है, बाकी 50 से अधिक परिवार अभी भी जंगलो के स्रोतों पर निर्भर है, वही जंगलो से घिरे ग्राम सभाओं में पानी लेने जाते समय जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है, वही इस समस्या को ले कर कई बार विभागीय अधिकारियो को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हो पाया है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेसानी का सामना करना पड़ रहा है, वही उन्होंने चेतवानी दी है कि अगर जल्द ही ग्राम सभा मे पानी की समस्या को ठीक नही किया गया तो ग्रामीणों द्वारा आन्दोलन किया जायेगा ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

