सड़क की बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर मनाया हरेला

ख़बर शेयर करें

धारी ।
बबियाड-टपुवा -दुदुली ” रोड की बदहाली से परेशान ग्रामीणो ने कांग्रेस नेता मनोज शर्मा के नेतृत्व मे बबियाड मे बदहाल व जानलेवा सड़क मे बैठकर उग्र प्रदर्शन किया ।

प्रदर्शन मे दौरान मनोज शर्मा ने कहाँ विगत लम्बे समय से हम ग्रामीण सरकार , प्रशासन से बदहाल सड़को को ठीक करने की माँग कर रहें हैं , कोई सुनने के लिये तैयार नही हैं , लगभग 1 हप्ते पहले हमने सरकार को चेताते हुये धरना प्रदर्शन कर कहाँ था कि हरेले तक सरकार बदहाल सड़को को ठीक करने की निश्चित समय अवधि हमें बताये नही तो हम इन्ही बदहाल सड़को मे सरकार को आईना दिखाने के लिये हरेला काटेंगे , और हरेले के दिन से ही अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन शुरू कर देंगे । फिर भी सरकार , शासन – प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नही हुई ,

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में जिला विकास प्राधिकरण हटाने को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को सौपा ज्ञापन

इसलिये आज हमने इन्ही बदहाल व जन लेवा सड़को मे बैठकर हरेला काटा , और सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की , इस दौरान कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने कहाँ कि जिनको हमने वोट देकर नेता बनाया आज वो नेता , चाहे मुख्यमंत्री हो , क्षेत्र के सांसद हो या विधायक हो , अपने ऐशगाहो मे महलों मे हरेला मना रहें हैं और जनता के पास घर जाने के लिये सुरक्षित सड़के भी नही हैं । एक सड़क 15 साल से पूर्णतः बंद हैं व दूसरी 8 सालो से बदहाल हैं ‘मौत कि खाईयो” मे तब्दील हो चुकी हैं , लोग घरों मे, मंदिरो मे हरेला काट रहें हैं पूजा कर रहें हैं , और हम सड़क मे व भी भारी “बारिश” मे भीगते हुये , हरेला काटने को मजबूर हैं , सरकार को , क्षेत्रीय सांसद को व क्षेत्रीय विधायक को हम , ऐशगाहो मे हरेला मनाने की बधाई देते हैं , जनता तो लगातार बदहाल ही हो रही हैं , मनोज शर्मा ने कहाँ कि आज से ही हमने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया हैं , और इस गूंगी बहरी सरकार को जगाने की लिये लगातार आंदोलन जारी रहेगा ।।
उन्होंने कहाँ कि ग्रामीण गहन विचार कर , कल के धरने चुनाव बहिष्कार को लेकर भी सर्वसम्मति मनाएंगे , लड़ाई अनवरत जारी रहेगी , सरकार की नियत पर विचार किया जा रहा हैं । कल चुनाव बहिष्कार का प्रस्ताव भी पास कर दिया जायेगा ।इस दौरान मनोज शर्मा पूर्व प्रधान युगल किशोर पलड़ीया,नारायण सिंह मेहता,प्रमोद कुमार ,पूरन सुयाल,सुभाष चंद्र आर्या,सूरज चंद्र ,भोला सुयाल,तुलसीदास पोखरिया,खीमनंद ,जीवन सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page