स्वास्थ्य शिविर का ग्रामीणों ने उठाया लाभ

ख़बर शेयर करें

भीमताल। को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पदमपुरी के द्वारा पंचायत घर सरखा में (स्वास्थ्य शिविर 100 दिवसीय निःषय शिविर का आयोजन किया गया गया जिसमे सभी मरीजों की जाँच एक्सरे बी.पी शुगर किया राया, साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाये गये, शिविर मे STS बी पाल सिह विव्ट के द्वारा सभी को २० वी०के बोर में जानकारी दी गयी बताया गया,

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में उमेश मलिक को कोतवाल बनाया

→ दो हफ्ते से अधिक खांसी भूख ने बगता

→ रात में पलीग आना-

वजन घटावा

7 पुरखार आना ये सभी लक्षण दिखाई देने, पर नजदीकी स्थास्थ्य

केंद्र आकर जाँच करवानी है शिविर में मरीजों की खून की जांच भी गयी साथ ही डा० सजय जनौटी के द्वारा सभी मरीजों को पौष्टिक खान-पान साउ- सकाई रखने की सलाह दी गयी, शिविर का आयोजन प्रभारी चिकित्साधिकारी ४० हिमांव काळपाल महोदय के निर्देशन में किया गया, शिविर में, डा० संनय जनोटरी, कामीसिस्ट बी प्रेमवाल, RKSK काउत्पला दीपा बिष्ट BCM श्रीमती पदमा इम्का एक्सरे के निशियन ही सवीरामगुप्ग, CHO अपिल अडबी कमलेश बखेती डारड बी सांग पाल सिंह विंव्द आशा बीलाविष्ट दीपा, चम्पा, विमला, जनप्रतिनिधि, श्रीमती रेखा ग्राम प्रयासमा उप प्रधान निर्मल पौडियाल उपास्थित रहे, साथ ही सामाजिक कार्यकती नानू भाई उपस्थित रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेत्रींगल के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्य केन्द्र पदमपुरी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० हिमाउनु ख्याले के निर्देशानुसार उक्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसके तहत

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page