- पंचायत घर के बाहर अकेले बैठकर जगाएंगे स्वच्छता की अलख
भवाली। सरकार लगातार स्वच्छता अभियान पखवाड़ा चलाकर लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रही है। उसके उलट नगारीगाँव में अभियान की धज्जियां उड़ती साफ दिखाई दे रही है। ग्रामीण क्षेत्र में आज भी लोग सड़क व गाँव के पैदल मार्ग में अंधेरे का फायदा उठा कर थैलियों में भरकर कूड़ा डाल रहे है। जिससे आस पास बीमारी का खतरा बना हुआ है। लोग सड़ी गली चीजे रास्ते के किनारे डाल रहे है जिससे ग्रामीणों का चलना भी दूभर हो गया है। ग्रामीण कन्नू लोशाली ने बताया कि पिछले छः महीनों से हर दिन गाँव के पैदल मार्ग में लोग कूड़ा फैक जाते है। हर रोज सुबह को कूड़ा उठाकर फैंकते है। लेकिन उसके बावजूद किसी को शर्म नही आती और दूसरे दिन फिर थैलियों में भरा कूड़ा दिखाई देता है। कहा कि ग्राम प्रधान को पत्र लिख ऐसे लोगो पर कार्रवाई के लिए कहा जायेगा। साथ ही स्वच्छता की अलख जगाने के लिए गाँव के पंचायत घर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसका उद्देश्य लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का होगा। ग्राम प्रधान सुशील कुमार ने बताया कि मामले में जल्द ऐसे लोगो पर नजर रख कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें