उत्तराखंड भारत का खुबशुरत जगह है, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव

ख़बर शेयर करें

-श्यामखेत में किया आर्ट गैलरी का उद्घाटन

-उत्तराखंड के बच्चों को गैलरी से देश विदेश में मिलेगी पहचान

भवाली। रामगढ़ रोड़ स्थित श्यामखेत में क्रिकेटटर कपिल देव पत्नी रोमी देव कपूर लेम्प्स, गोल्डन पीकॉक कंपनी के राजेन्द्र कपूर, सुंदर सिंह राणा ने आर्ट गैलरी का शुभारंभ किया। विधि विधान से हवन पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। आस पास के स्कूली बच्चों को पुरस्कृत भी किया। आर्ट गैलरी में नैनीताल सहित अल्मोड़ा उत्तराखण्ड के बच्चों की भी पेंटिंग लगाई गई। क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि आर्ट गैलरी से यहां के बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। आर्ट के बच्चे अपना शोक पूरा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि खेलना ही शौक नही होता और कुछ भी हो सकता है। पहाड़ो में आकर अच्छा लगा, लेकिन यहां भी गर्मी बहुत हैं। उत्तराखंड हिंदुस्तान की खुबशुरत जगह है। राजन कपूर ने बताया कि यहां के आर्ट को देश विदेश में कैसे पहुचाया जाए इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं। गैलरी से होने वाली आर्थिक आय को यहाँ ही खर्च किया जाएगा। इस दौरान निशा, अपराजिता आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page