पहाड़ की ओर तीन दिन नही ला पाएंगे दो पहिया वाहन

ख़बर शेयर करें

बकरीद, पर्यटन सीजन और वीकेंड को देखते हुए पुलिस ने यातायात डायवर्जन प्लान तैयार किया है। इसके तहत तीन दिन तक दोपहिया वाहन पहाड़ की ओर नहीं जा पाएंगे। हल्द्वानी शहर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी होगी। यह व्यवस्था 6 जून से 8 जून तक सुबह 7 से रात 10 बजे तक लागू रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री से 21 अक्टूबर को अवकाश की मांग की

पुलिस की ओर से जारी प्लान के मुताबिक बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार, नरीमन तिराहा काठगोदाम होते हुए जाएंगे। रुद्रपुर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले पंतनगर तिराहा रुद्रपुर (दिनेशपुर मोड) से एनएच-109 नया हाईवे होते हुए लालकुंआ से तीनपानी फ्लाईओवर, गौलापार होते हुए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में माता लक्ष्मी के लिए कमल के फूल ग्राहकों को आ रहे पसंद

रामनगर, बाजपुर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले कालाढूंगी-नैनीताल तिराहा से मंगोली होते जाएंगे। भारी वाहन सुबह सात बजे से रात 10 बजे नहीं चल सकेंगे। काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने पर दोपहर 3 बजे के बाद नैनीताल और भवाली से मस्जिद तिराहा से मैदानी क्षेत्रों की ओर जाने वाले समस्त पर्यटक वाहन नंबर 01 बैड व रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से जाएंगे। पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी को आने वाली रोडवेज, केमू की बसें व टैक्सी वाहन अपने निर्धारित रूट से आएंगे। नैनीताल, भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर को जाने वाले समस्त दोपहिया को चेकिंग प्वाइंट पर रोककर वापस किया जाएगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page