दस हजार किलोमीटर बिना ड्राइवर के चलता रहा ट्रक

ख़बर शेयर करें

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी टेस्ला पहले ही बिना ड्राइवर वाली कार बना चुकी है। अब अमेरिका में बिना ड्राइवर के 18 पहियों वाले ट्रक ने डलास और अटलांटा के बीच पांच दिनों तक माल ढोने का काम किया है। इस ट्रक ने 10 हजार 138 किमी से ज्यादा की यात्रा की। इसने चार चक्कर लगाए और आठ कंटेनर माल की डिलीवरी की। इस ट्रक को एक सेल्फ-ड्राइविंग स्टार्ट-अप कोडिएक रोबोटिक्स और एक ट्रक की कंपनी यूएस एक्सप्रेस ने मिलकर बनाया है। खबरों के अनुसार, जिस माल को सेल्फ ड्राइविंग ट्रक ने 5 दिन में डिलीवर किया, उसमें आमतौर पर 10 दिनों से ज्यादा का समय लगता है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page