मेहरागांव में भव्य होली का आयोजन, पारम्परिक होली ने किया मंत्रमुग्ध

ख़बर शेयर करें

भीमताल। विकास खंड के उचित दर विक्रेताओं द्वारा मेहरागांव में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संगीत, नृत्य और पारंपरिक होली गीतों की गूंज सुनाई दी । क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट और समारोह में शामिल लोगों ने पारंपरिक होली गीत तुम सिद्ध करो महाराज होली के दिन में…सीता वन में अकेली कैसे रही… श्याम मुरारी के दर्शन को…. जल कैसे भरूं … आज बिरज में होली रे रसिया… गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । होली मिलन समारोह में उपस्थित सभी ने एक दूसरे को गुलाल/अबीर लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख/प्रशासक डा० हरीश बिष्ट ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सभी को होली की शुभकामनाएं दी । क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजय जोशी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दिव्या अहीन पांडे, पूर्ति निरीक्षक गोविंद सिजवाली, राजेन्द्र भट्ट, पूर्ति लिपिक मनीष उप्रेती, गौरव जोशी, राजन कुमार सहित कई गणमान्य भावना मेहरा, हिमांशु जोशी, प्रकाश आर्या, मनोज मेहरा, सहित क्षेत्र के उचित दर विक्रेता योगेश पढ़ालनी, दीपेंद्र परिहार, दीप सांगुरी, ललित पांडे, अभिशेख सांगुरी, रीना आर्या, कंचन, हितेश सहित कई लोगों ने होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।

यह भी पढ़ें 👉  Sainik School Ghorakhal Celebrates Hindi Pakhwad a 2025.

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page