भवाली। पर्यटन सचिव सचिन कुरवे ने बुधवार को कैंची धाम गोल्ज्यू मन्दिर के दर्शन किये। मन्दिर समिति से बात कर मन्दिर की दिनचर्या पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मन्दिर आकर मन को शांति मिली। वही निर्वतमान पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने स्वागत कर नीब करौरी बाबा की प्रतिमा भेंट की। वर्मा ने पर्यटन सचिव सचिन कुरवे को भवाली नगर का मुख्य चोराहा बाबा नीम करौली चोक, घोड़ाखाल रोड तिराहा गोलू देवाता मंदिर तीराहा व रामगढ़ रोड तिराहा नान्तिन महाराज तिराहे की पर्यटन विभाग के माध्यम से सौंदरीकरण की मांग की। कुमाऊं गढ़वाल को जोडने वाले भवाली नगर के चौराहे व तिराहों पर क्षेत्र के पर्यटक स्थलो की दूरी सूचक चिन्ह लगाने साथ ही वहां पर्यटक आवास गृहों की खस्ता हालत की जानकारी दी। कहा हर दिन हजारो पर्यटक चाय बागान कैची धाम घोड़ाखाल गोल्ज्यू मन्दिर आ रहे हैं। यहां शौचालय नही होने से परेशानियां रहती है। उन्होंने पर्यटन विभाग से धनराशि स्वीकृत कराने की मांग की। सचिव सचिन कुरवे ने लोनिवि विभाग व जिला पर्यटन अधिकारी से कैची धिम में जल्द विकास कार्यो को धरातल पर शुरू करने के निदेश दिये।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें