अफगानिस्तान में रविवार देर रात आए शक्तिशाली भूकंप में करीब 800 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 2,500 से अधिक लोग घायल हो गए।
भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर से 27 किलोमीटर दूर था। भूकंप का केंद्र जमीन से आठ किलोमीटर की गहराई में था। कम गहराई वाले भूकंप ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि जलालाबाद के समीप कुनार प्रांत के कई शहरों में रविवार देर रात आए छह तीव्रता के भूकंप से बड़े पैमाने पर तबाही मची है। भूकंप उस वक्त आया जब ज्यादातर लोग सो रहे थे। इस वजह से मलबे में लोग दब गए। भूकंप के बाद भी कई झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है।
हाथों से मलबा हटा रहे : मीडिया रिपोर्ट्स में दिखाया गया कि बचावकर्मी घायलों को ढही हुई इमारतों से निकाल कर स्ट्रेचर की मदद से हेलीकॉप्टरों में ले जा रहे हैं, जबकि कुछ लोग हाथों से मलबे को हटाने में लगे हुए हैं। तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ सौ हो गई है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग कुनार प्रांत में हताहत हुए हैं।
मलबे में दबा पूरा गांव : कुनार के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक नर्गल जिले के एक निवासी ने बताया कि लगभग पूरा गांव खत्म हो गया है। ग्रामीण ने बताया कि बच्चे, युवा और बुजुर्ग मलबे के नीचे दबे हैं। उसने गुहार लगाई है कि हमें मदद की जरूरत है।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें