फिर सड़क हादसा सगे दो भाइयों की मौत

ख़बर शेयर करें

ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर दो सगे भाईयों की मौत

बाजपुर में आज तड़के सुबह 6 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर बाईक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। वहां मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को उपचार के लिये सरकारी अस्पताल पहं ुचाया लेकिन चिकित्सकों नेदोनों को मृत घोषित कर दिया। एक ही परिवार के दो जवान बेटों की मौत की ऽबर से परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन में ही परिजन बड़ी संख्या में अस्पताल में पहं ुचे गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर उनका पंचनामा भर उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार केलाऽेड़ा के ग्राम गणेशपुर निवासी 28 वर्षीय इलियास तथा 23 वर्षीय फरीद पुत्रगण नक्शे अली गुरूवार को ग्राम सीताकालोनी अपने बहनोई के घर बाईक पर सवार होकर जा रहे थे। मलेरिया रोड बुक्सा छात्रवास के पास सामने से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में इनकी बाईक सड़क पर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। इस दुर्घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं लोगों ने दोनों को उपचार के लिये सीएचसी पहुचाया लेकिल चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जुट गये। हर ओर चीऽ पुकार मच गई। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
वहीं गांव में मातम छा गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ कर भाग गया। घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना स्थल पर सड़क किनारे क्षतिग्रस्त हेलमेट भी पड़ा मिला है। जिससे प्रतीक होता है कि बाइक सवार ने हेलमेट लगा रऽा था।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page