नैनीताल में जिला विकास अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त हो गया है। सख्ती दिखाते हुए सोमवार को प्राधिकरण की टीम ने पर्दा धारा में अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण अभियान चला दिया। जिसके चलते ग्राउंड फ्लोर व पहला तल तोड़ दिया है।रविवार को जिलाविकास प्राधिकरण की टीम ने सुबह से ही मल्लीताल क्षेत्र में ध्वस्तीकरण अभियान चला दिया। अभियान के तहत टीम ने मल्लीताल पर्दा धारा में बन रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए हथोड़े चला दिए। प्राधिकरण की टीम के मौके पर पहुंचते ही हड़कंप मच गया। लोगों ने ध्वस्तीकरण रोकने की कोशिश भी की लेकिन प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। ध्वस्तीकरण के दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। जानकारी देते हुए प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि पर्दाधारा में जुबेर द्वारा बिना किसी कागजात व बिना अनुमति के अवैध निर्माण किया जा रहा था। चालान के बाद कमिश्नर कोर्ट में मामला खारिज होने के बाद ध्वस्तीकरण के आदेश के बाद अवैध निर्माण ध्वस्त किया जा रहा है। आगे भी ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

