किच्छा में विवाद के चलते ग्राम दरऊ में सोमवार सुबह एक व्यक्ति की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। इस दौरान कई राउंड की फायरिंग में आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति को छर्रे लगे हैं। एहतियात के तौर पर गांव में एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है।
जानकारी अनुसार अकरम के बेटों का कई साल से दरऊ के रहने वाले विरोधी पक्ष के लोगों से विवाद था। सोमवार सुबह करीब 11 बजे विरोधी पक्ष के लोग अकरम के घर के पास पेट्रोल पंप के सामने दुकान पर बैठे थे। तभी अरकम का 19 साल का बेटा आमिल वहां से गुजरा। तभी 15-20 लोग हथियार लेकर उसके पीछे आ गए और घर में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी। जब आमिल की बहन वीडियो बनाने लगी तब आरोपियों ने उसका मोबाइल तोड़ दिया और आमिल के सीने में गोली मार दी। परिवार के लोग आमिल को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अभी पीड़ित पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें