नैनीताल में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन, ये रहे विजेता

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तराखंड क्लासिक बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन नैनीताल के शैले हॉल में किया गया महासचिव कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग पदक विजेता मुकेश पाल नें इस चैंपियनशिप के बारे में बताया कि ये प्रतियोगिता नैनीताल में लगातार चौथी बार आयोजित की जा रही है
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डी आई जी कुमाऊँ डॉ नीलेश आनंद भराने थे तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा, विमल चौधरी, बलवंत सिंह बिष्ट थे l
प्रतियोगिता में तीन श्रेणीओं मि o नैनीताल , मि o कुमाऊँ , मेन्स फिजिक उत्तराखंड तथा मि o उत्तराखंड में ख़िताब प्रदान किये गए l
निर्णायकों में पूर्व मि इंडिया मुकेश ठाकुर, पूर्व मि उत्तराखंड हेम चंद्रा और डॉ मोहित सनवाल रहे
मि नैनीताल प्रतियोगिता में 15 खिलाड़ियों नें प्रतिभाग किया जिसमें से सुहैल शेख प्रथम, अनस द्वितीय, यतीन्द्र सिंह तृतीय रहे l
प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष रमेश शर्मा, महासचिव मुकेश पाल, उपसचिव डॉ मोहित सनवाल,सी के जोशी, गिरीश जोशी, दिनेश जोशी, संजय जोशी, सुरेश भंडारी,डॉ नीरज वार्ष्णेय,प्रदीप रौतेला आदि थे

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page