व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विधायक के हाथ में दी चाबी

ख़बर शेयर करें

जी-20 में आने वाले मेहमानों के रुद्रपुर से प्रस्तावित रूट के सौंदर्यीकरण को लेकर चल रहा प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान से व्यापारी सहमे हुए हैं। शनिवार को अतिक्रमण को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों के सर्वे और प्रशासन के मौखिक नोटिस के बाद राम मनोहर लोहिया मार्केट से अतिक्रमण हटाने की मंशा समझ व्यापारी आक्रोशित हो गए।

व्यापार मंडल ने व्यापारियों के साथ विधायक शिव अरोरा और सीडीओ से अतिक्रमण अभियान को रोकने की मांग की, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर व्यापारी दुकानें बंद कर अनिश्चित़कालीन धरने पर बैठ गए हैं। शाम पांच बजे व्यापारियों ने दुकानों के शटर गिराकर अनिश्चितकालीन बंदी का ऐलान कर दिया। शाम को मौके पर पहुंचे विधायक ने उन्हें समस्या के समाधान का आश्वासन दिया लेकिन उन्होंने पूर्व में की गई घोषणा अनुसार, अपनी दुकानों में ताला लगाकर चाबियां विधायक को सौंप दी हैं। शुक्रवार को प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए डीडी चौक में रोडवेज से सटे 50 से अधिक फड़ों और दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की थी। वहीं शनिवार एनएचएआई के अधिकारियों और कर्मचारियों के एनएच पर सर्वे के लिए आने और अतिक्रमण हटाने की सुगबुगाहट से व्यापारियों में खलबली मच गयी। व्यापारियों ने एकत्रित होकर अतिक्रमण अभियान को रोकने के लिए सीडीओ व मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा से मुला़कात की। सीडीओ से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद व्यापारी विधायक शिव अरोरा के पास पहुचे। व्यापारियों ने विधायक को बताया कि बीती पांच दशकों से व्यापारी यहां व्यापार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इन सौ दुकानों पर पांच सौ से अधिक परिवारों निर्भर हैं। वहीं शाम को पांच बजे तक संतोषजनक आश्वासन नहीं मिलने पर व्यापारियों ने दुकानों में ताला लगाकर चाबियां विधायक को सौंप दी हैं। व्यापारी अतिक्रमण हटाने के अभियान के विरोध में खुद ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page