नदी में नहाने गए तीनों की मौत

ख़बर शेयर करें

गोमती नदी में नहाते समय डूबने से थराली क्षेत्र के हरचन गांव निवासी दो युवकों की मौत हो गई। पांच युवक एक कार में सवार होकर यहां पिकनिक मनाने आए थे। इस दौरान ये लोग नदी में नहाने चले गए और यह हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को गढ़वाल की थराली तहसील के लोल्टी ग्राम पंचायत के पास स्थित हरचन गांव से पांच युवक कार से मैगड़ीस्टेट स्थित नृसिंह देवता के मंदिर के पास पिकनिक मनाने पहुंचे। मंदिर में पूजा करने के बाद पांचों नृसिंहचौरा गांव के पास गोमती नदी में नहाने उतर गए। थोड़ी देर बाद सूरज गुसाई पुत्र बलबीर सिंह (28) निवासी ग्राम तुंगेश्वर हरचंद, थराली चमोली और गबर सिंह गुसाई पुत्र मनोहर सिंह (28) निवासी ग्राम तुगेश्वर हरचंद, थराली नदी के गहरे हिस्से में डूब गए। तीन अन्य युवक उनके नदी से बाहर आने का इंतजार कर रहे थे। बहुत देर तक जब वे बाहर नहीं निकले तो तीनों ने शोर मचाया। जब तक आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचते, दोनों युवकों की नदी में डूबने से मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने उन्हें नदी से बमुश्किल बाहर निकाला। सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण भी नदी की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलने पर पिंगलों क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक राजेश कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लिया। तहसीलदार दीपिका आर्या ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बागेश्वर भेज दिया है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page