भवाली में सरकारी पिस्टल खोने वाले सिपाही को निलंबित किया, ये था मामला

breaking news
ख़बर शेयर करें

भवाली, रूद्रपुर। भवाली रानीखेत रोड़ में रुद्रपुर के सिपाही की पिस्टल खो गई थी। पुलिस ने लगातार सिपाही के बताए रास्तो पर पिस्टल खोजी लेकिन कोई सुराग नही लग पाया। वही सरकारी पिस्टल खोने से एसएसपी ने पुलिस लाइन में तैनात सिपाही को निलंबित किया। सिपाही नैनीताल में गनर ड्यूटी पर था। इस लिए उसे पिस्टल जारी की गयी थी।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल ईश्वरी शाही कुछ समय से नैनीताल में ड्यूटी पर था। उसे पुलिस लाइन से सरकारी पिस्टल दी गयी थी। शनिवार को ईश्वरी ने भवाली कोतवाली में गुमसुदगी दर्ज कराई थी। सिपाही ने बताया कि वह मुक्तेश्वर घूमने गया था। भवाली आने पर आस पास उनके बैग से पिस्टल गायब हो गयी। नैनीताल पुलिस ने पिस्टल ढूंढने का प्रयास किया, लेकन कामयाबी नहीं मिली। मामले में नैनीताल पुलिस ने ऊधमसिंह नगर पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर प्रारंभिक जांच के बाद मंगलवार को एसएसपी ने आरोपी सिपाही को सरकारी पिस्टल खोने व ड्यूटी में लापरवाही बरतने के साथ अनियमितता के आधार पर निलंबित करने का आदेश दे दिया। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर सिपाही पर कार्रवाई होगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page