जनता को नए साल में मिलेगा बाईपास का तोहफा,दर्जा राज्य मंत्री शंकर कोरंगा ने किया बाईपास का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें
  • दर्जा राज्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ किया बाईपास का निरीक्षण

भवाली। दर्जा राज्य मंत्री व उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय जलागम परिषद शंकर कोरंगा ने कैंची धाम रातिघाट बाईपास का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रांतीय खण्ड लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से बाईपास के कार्य को लेकर रिपोर्ट ली। दर्जा राज्य मंत्री शंकर कोरंगा ने कहा कि कैंची धाम में जाम की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जल्द बाईपास बनाने की घोषणा की थी। जिसमें तेजी के साथ काम किया जा रहा है। सेनिटोरियम से भवाली रानीखेत ऱोड का काम 99 फीसदी हो गया है। 15 दिसंबर तक पुल का काम पूरा हो जाएगा। जल्द वाहनों के लिए पुल खोलने की बाद अधिकारीयो ने कही है। कहा यह भाजपा की उपलब्धि है जो घोषणा की वह समय पर पूरी हो रही है। वही सेनिटोरियम से रातिघाट बाईपास में 8 किमी सड़क तैयार हो गई है। 11 किमी आगे सड़क विभाग द्वारा काटी गई है। जल्द दूसरे फेज की टेंडर प्रक्रिया होने जा रही है। जिसके बाद डामरीकरण, दीवार, कलमठो का निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने बताया कि तीसरे फेज में पुल निर्माण के लिए विभाग द्वारा डीपीआर शासन को भेजी गई है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद जल्द पैसा आ जायेगा। और अप्रैल 2027 तक बाईपास पूरी तरह तैयार हो जाएगा। कहा कि बाईपास बनने से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले के लोगो को जाम की समस्या से निदान मिलेगा। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, पुष्कर मेहरा, प्रगति जैन, दीपा कनवाल, गौरव पंत, कंचन साह, वैभव आनंद, हिमांशु उप्रेती रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page