रामनगर के गांव देवीपुर वासीटीला में खेत की मेड़ के विवाद में दो परिवारों में जमकर लाठी-डंडे और फावड़े चले। आपसी संघर्ष में फावड़ा सिर में लगने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके दो बेटों को भी गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट में दोनों पक्षों के छह लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे देवीपुर वासीटीला निवासी हरपाल खेत की मेड़ पर मिट्टी चढ़ा रहा था। इसी दौरान पड़ोसी महिला पार्वती ने मेड़ बनाने का विरोध किया। कहासुनी बढ़ने पर दोनों पक्ष के कई लोग आमने-सामने आ गए। कुछ देर में दोनों पक्षोें में लाठी-डंडों व फावड़े चलने लगे। जमकर हुई मारपीट में ऋषि पाल के बेटे भूपेंद्र व चंद्रशेखर, बेटी मंजू और पत्नी पार्वती देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि, दूसरे पक्ष से अमित कुमार पुत्र हरपाल, राजबाला, रासु देवी पत्नी किशोर कुमार भी घायल हुए। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि सिर में फावड़ा लगने से गंभीर रूप से घायल पार्वती देवी की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उसके बेटे चंद्रशेखर को हायर सेंटर रेफर किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

