धारी ।
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी ब्लॉक के लेटीबुगा, शसबनी, चौखुटा, सीलिंग, बुरासी, आदि गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना! ग्रामीणों ने बिजली, पानी , सड़क आदि समस्याओं को विधायक कैड़ा के सम्मुख रखा । विधायक कैड़ा ने संबधित विभाग के अधिकारियो को फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक ने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत चल रहे पेयजल लाईनों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।पी डब्लू डी व पी एम जी एस वाई विभाग के अधिकारियो को फोन कर कहा आपदा से कई मोटर मार्गो की दीवारी टूट गई है, कई मार्ग आपदा से क्षतिग्रस्त हो गए है विधायक ने पी डब्लू डी व पी एम जी एस वाई विभाग के अधिकारियो क्षतिग्रस्त मोटर मार्गो को शीघ्र सही करने को कहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें