नैनीताल में दुष्कर्म मामले के बाद तनाव का माहौल,आज बन्द रहेगा बाजार

ख़बर शेयर करें

मल्लीताल क्षेत्र में बुधवार रात किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना से नाराज स्थानीय लोगों और संगठनों ने देर रात तक कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ के साथ पथराव किया। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस ने मामले में एक मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। मल्लीताल और आसपास बड़ी संख्या में पुलिस की भी तैनाती की गई है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात समुदाय विशेष के एक व्यक्ति पर किशोरी से दुष्कर्म का आरोप लगा। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान उग्र भीड़ ने कुछ दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर लोगों से मारपीट कर दी। मल्लीताल क्षेत्र पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित किया। आरोपी को पुलिस पकड़कर कोतवाली ले आई।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page