छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए सरकार तैयार हो गई है। छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके संकेत दिए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने छात्र नेताओं को आश्वासन दिया कि वह इस मामले में शिक्षा मंत्री से बात करेंगे। मुख्यमंत्री के आश्वासन पर छात्र संगठनों ने 25 अक्तूबर से चल रहे आंदोलन को स्थगित कर दिया है। इधर, विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत से मुलाकात की। दावा किया कि मंत्री ने दोबारा कोर्ट में पक्ष रखने का आश्वासन दिया है। छात्र संगठनों के आंदोलन के बीच सरकार ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर अपने रुख में नरमी दिखाई है। छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले डीएवी छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सीएम पुष्कर धामी से उनके आवास पर मिला। प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता को सकारात्मक बताया और कहा कि सीएम ने जल्द चुनाव कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान डीएवी छात्रसंघ महासचिव सुमित कुमार, डीबीएस छात्रसंघ अध्यक्ष मगन नेगी, डीएवी छात्रसंघ उपाध्यक्ष अनुज शाह, ऋषभ मल्होत्रा, हरीश जोशी सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं, एबीवीपी के महानगर मंत्री और प्रदेश मीडिया संयोजक यशवंत पंवार ने बताया कि परिषद छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर चुकी थी।
इसी बीच गुरुवार को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह ने परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर चुनाव को लेकर काफी लंबी चर्चा की। इसमें उन्होंने कहा कि जल्द चुनाव कराने के लिए सरकार दोबारा कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी। शिक्षा मंत्री से मुलाकात करने वालों में प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत, विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, हनी सिसोदिया, सहमंत्री काजल,महानगर संगठन मंत्री प्रमेश जोशी शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें