परबडा़ वॉटर फॉल का सौंदर्यीकरण की मांग ग्रामीणों ने उठाई

ख़बर शेयर करें

धारी ।

परबडा़ के ग्रामीणों ने अपने गांव को विकसित करने और पर्यटन से जोड़ने के लिऐ बीडा़ उठाया है ।

यहां की सरपंच राधिका देवी ने परबडा़ तोक छीडा़पानी में वाटर फाॅल को विकसित करने के लिये ग्रामीणों की आम बैठक में प्रस्ताव पारित किया है ।

बैठक में वनपंचायत व ग्रामीणों श्रमदान से परबडा़ तोक छीडा़पानी में वाटर फाॅल को विकसित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बेटी की शादी के लिए नही बिका धान तो लगाई आग

व्यापार मण्डल अध्यक्ष भटेलिया मार्केट कृष्णा सिंह बिष्ट ने बताया
मुक्तेश्वर व आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन की अपार सम्भावनाऐं हैं
यहां परबडा़ छीडा़पानी में ग्रामीणों ने एक लगभग 40 फीट ऊंचा वाटर फाॅल खोज निकाला है ।
परबडा़ वॉटर फॉल को सरकार टूरिस्ट स्पाट के रुप विकसित करें ।

शुक्रवार को परबडा़ वाॅटर फाॅल में पूजन आदि किया गया । तत्पश्चात सरपंच राधिका देवी की अध्यक्षता ग्रामीणों ने बैठक की । बैठक में ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर परबडा़ वाॅटर फाॅल में पहुंचने के लिऐ रास्ता लगभग मुख्य सड़क 200 मीटर का पैदल बनाया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने नीब करौरी बाबा के दर्शन किए

सरपंच राधिका देवी ने बताया आगे वाॅटर फाॅल समिति का गठन किया जायेगा । जिसे शासन – प्रशासन स्तर विकसित करने मांग की गई।
धारी क्षेत्र के परबडा़ गांव के वाॅटर फाॅल की दूरी कसियालेख मुख्य सड़क से 15 किलो मीटर है । जिसमें 7 किलोमीटर में पुनः डामरीकरण की संस्तुति मिली है वही आगे 8 किलोमीटर कच्चा मोटर मार्ग है । वहीं इस सड़क को नजदीकी धानाचूली से जोड़ने प्रयास किये जा रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  गोल्ज्यू मन्दिर में काल भैरव अष्टमी में बुधवार को भव्य भण्डारे का होगा आयोजन

इस मौके पर सरपंच राधिका देवी , गंगा सिंह पूर्व सरपंच, कृष्णा सिंह बिष्ट व्यापार मण्डल अध्यक्ष, नारायण सिंह, हरेन्द्र सिंह, देव सिंह, महेन्द्र सिंह, दीवान सिंह, भ्यूराज सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page