बिन्दुखत्ता में झोलाछाप के इलाज से मासूम की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी लालकुआं। क्षेत्र में झोलाछाप कमाइ के लिए लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। चन्द पैसों के लिए किसी की जान जाना इनके लिए मामूली बात है। यहां बिन्दुखत्ता में झोलाछाप के इलाज कराने से तबीयत बिगड़ने पर दो साल के मासूम की मौत हो गई। जबकि इसी झोलाछाप की दवा खाकर आठ माह के एक अन्य मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से लालकुआ व आस पास हड़कंप मचा है।
24 मई को बिन्दुखत्ता के शास्त्रीनगर1 निवासी विनोद नैनवाल के दो वर्षीय इकलौते बेटे लक्ष्य और बिंदुखत्ता के ही ढलान चक्की निवासी शंकर भारद्वाज के 8 माह के पुत्र आरव की तबीयत खराब थी। दोनों के परिजनों ने काररोड स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज कराया। संचालक की दी दवाई खाकर दोनों मासूमों की तबीयत तेजी से बिगड़ी। जिसके बाद तत्काल लक्ष्य और आरव को एसटीएच में भर्ती कराया। शनिवार शाम इलाज के दौरान लक्ष्य की मौत हो गई। जबकि आठ माह के आरव की हालत स्थित बन गई। स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों को मामले की सूचना मिलते ही जांच की जा रही है। जिस पर खामियां मिलते ही आगे करवाई की जाएगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page