भूमियाधार में बस से उतरकर टिकट के रुपये लौटाए बिना फरार हुआ परिचालक

ख़बर शेयर करें
  • सोशल मीडिया में वायरल हुआ बस का वीडियो

भवाली। शनिवार को एक केमू की बस हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रही थी। भवाली से 6 किमी पहले भूमियाधार के पास बस खराब होने से यात्रियों को फजीहत उठानी पड़ी। वही मौका देख बस का परिचालक यात्रियों को रास्ते मे उतारकर टिकट के रुपये लौटाए बिना फरार हो गया। जिससे यात्रियों में आक्रोश दिखा। तो वही कुछ देर में सोशल मीडिया में परिचालक के फरार होने की बात कहते हुए वीडियो वायरल होने लगा। वीडियो में कहा गया है कि बस हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए जा रही थी। भूमियाधार में बस खराब होने के बाद परिचालक बिना टिकट का पैसा लौटाए फरार हो गया। वही एक यात्री कहता दिख रहा है कि काठगोदाम से दो लोग बैठे थे। और परिचालक को 220 रुपये दिए थे। लेकिन बस खराब होने के बाद वह कही दिखाई नही दिया। जिसके बाद सभी यात्री पैदल व अन्य वाहनों से अपने गंतव्य को गए। तो वही लोगो ने बस परिचालक पर कार्रवाई की मांग की है। अधिशासी निर्देशक हिम्मत सिंह नयाल ने कहा कि टिकट वापस देना पड़ता है। मामला अभी संज्ञान में नही आया है। मालिक से सवारियों का पैसा वापस दिलाया जाएगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page