भीमताल में हरेले मेले का रंगारंग आगाज, छः दिनों तक चलेगा मेला

ख़बर शेयर करें

भीमताल/ नगर में बुधवार को छह दिवसीय हरेले मेले का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, संजीव आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष सीमा टम्टा और सतीश टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर हरेले मेले का शुभारंभ किया। महिलाओं ने कुमाउनी परिधान में पूजा-अर्चना कर मेले की शुरुआत की। 21 जुलाई तक चलने वाले मेले में दिल्ली, पंजाब, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हल्द्वानी, बरेली, हरियाणा सहित अन्य क्षेत्रों से आए व्यापारियों ने स्टाल लगाए हैं। पहले दिन सरस्वती शिशु मंदिर के छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, कुमाउनी नृत्य पेश किया। हरमन माइनर स्कूल भीमताल के छात्र-छात्राओं ने पहाड़ी गानों में प्रस्तुति दी।
लोक गायक कैलाश कुमार ने सभी को प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। पहले दिन मां कचुला देवी त्रिवेणी संगम समिति ने शगुन आंखर, रामनगर की सांस्कृतिक लोक कला समिति, हरतोला की मां सरस्वती लोक संस्कृत समिति और छोलिया टीम ने अपनी प्रस्तुति दी। यशपाल आर्य ने सभी को हरेले मेले की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन राम पाल गंगोला ने किया। इस दौरान अध्यक्ष सीमा टम्टा, भुवन तिवारी, सतीश टम्टा, मनोज भट्ट, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चनौतिया, भूपेंद्र कन्नौजिया, सूरज मेहरा, कमलेश रावत, संदीप पांडे, नीरज कुमार मोनू, गुंजन रौतेला, प्रकाश चंदोला, हेमा दुमका, आशु पाठक, ललित मेहरा, पवन शाह, प्रकाश आर्य, प्रदीप पाठक, आशा उप्रेती, बालम, धीरज जोशी, जितेंद्र आर्य, अनिल, योगेश आर्य आदि रहे। मेले में बुधवार को पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने छोलिया नृत्य के साथ भगत सिंह कोश्यारी का स्वागत किया। हनुमान मंदिर में भगत सिंह कोश्यारी ने हरेला काटकर सभी को बधाई दी। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट, नितेश बिष्ट, योगेश तिवारी, विनीत जोशी, कमला आर्य, शिप्रा जोशी आदि मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष के बैनर को हटाने पर विवाद स्टेज पर लगे मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के बैनर को हटाने को लेकर आयोजन कमेटी का मेलाधिकारी एसडीएम नैनीताल के साथ विवाद हो गया। कमेटी सदस्य भूपेंद्र कन्नौजिया, नीरज कुमार मोनू ने बताया कि हरेला मेले के उद्घाटन के लिए आयोजन कमेटी ने नेता प्रतिपक्ष को निमंत्रण दिया है। प्रशासन ने स्टेज पर लगे बैनर को हटाने को कहा। इसके बाद विवाद बढ़ गया। कांग्रेसियों ने कहा कि नगर पालिका और मेलाधिकारी नेताओं के दबाव में काम कर रहे हैं। कांग्रेस के जिला महामंत्री कन्नौजिया का कहना है कि मेले में आयोजन कमेटी पर दबाव बनाया गया तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page