मुरादाबाद टूर पर जा रही स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलटी, महिला कर्मी की मौत

ख़बर शेयर करें

मुरादाबाद टूर पर जा रही स्कूली बस अनियंत्रित होकर
:बस पलटने से स्कूल की फोर्थ क्लास महिला कर्मी की मौत स्कूल के बच्चों को टूर के लिए मुरादाबाद ले जा रही बस महिला को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई।जिसके चलते स्कूल की महिला फोर्थ क्लास कर्मी की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्वार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को लोहिया पुल के पास स्थित एक ओंकार ग्लोबल अकैडमी से 3 बसों में लगभग 130 बच्चे मुरादाबाद के वंडरलैंड में पिकनिक मनाने जा रहे थे। इस दौरान रामपुर के थाना टांडा के धमनगांव के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें लगभग 40 बच्चे सवार थे। सूचना के बाद स्वार के एसएचओ सुरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना में कॉलेज की फोर्थ क्लास कर्मचारी बबली(22 )पुत्री नरेश निवासी लोहिया पुल की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान कक्षा नौ की छात्रा गुरजोत कौर, एंजेल, अवनीत कौर, कक्षा 2 के छात्र मोहम्मद जैद, महिला टीचर रोमा शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मुरादाबाद रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस दौरान एएसपी अभय सिंह भी मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने घटना के बारे में उत्तर प्रदेश पुलिस से जानकारी ली। घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने पिकनिक टूर को कैंसिल कर दिया। जिसके बाद सभी बच्चे वापस अपने घर को चले गए।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page