रामगढ़ के छात्र छत्राओं ने संग्रहालय में उत्तराखंड की संस्कृति देखी

ख़बर शेयर करें

भवाली। मल्ला रामगढ़ राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9, 10 के छात्र छात्राओं ने भीमताल लोक संस्कृति संग्रहालय में पद्मश्री डॉक्टर यशोधर मठपाल मुलाकात कर भृमण किया। उन्होंने स्थापित संग्रहालय का बच्चों को मार्गदर्शन दिया। कहा संग्रहालय में उनके द्वारा बनाए गए बहुत सारी पेंटिंग्स हैं और साथ ही कुमाऊं क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्रित किए सांस्कृतिक प्रतीक के रूप में विभिन्न प्रकार के पुराने बर्तन विभिन्न प्रकार की टोकरिया हथियार चौखट व अन्य धरोहर है। भृमण के दौरान डॉ यशोधर मठपाल के पुरातत्व विद होने का छात्र छत्राओं ने लाभ उठाया। जिसमें बच्चों ने गुफा चित्रों व उनके द्वारा चित्रित किए गए प्रति रूपों को देखा। साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति के रखरखाव जीवन शैली देखी।
इसके बाद घोड़ाखाल गोलू मंदिर में दर्शन कराए गए। चाय बागान का भृमण कर चाय की पैदावार से लेकर प्रोसेसिंग और विपणन तक की जानकारी प्राप्त की। विद्यालय की शिक्षिका निर्मला कपिल, गोपाल दत्त गुणवंत, दीपा मेहता चंद्रा बरगली ने छात्र छत्राओं को मेहनत कर आगे बढ़ने को प्रेरित किया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page