कोरोना काल के 2 वर्ष बाद लोगो को भीमताल में हरेले मेला देखने को मिल गया है। पहले दिन लोगो ने भारी संख्या में आकर मेले का आनंद लिया। नगर में छह दिवसीय प्रसिद्ध हरेला मेले का शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया है। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक राम सिंह कैड़ा के प्रतिनिधि के रूप में ओखलकांडा की ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा, पूर्व चेयरमैन राजेश नेगी व चेयरमैन देवेंद्र चनौतिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर प्रमुख ने कहा हरियाली का प्रतीक हरेला मेला हमारी संस्कृति से जुड़ा है। मेला व त्योहार लोगों को एक सूत्र में पिरोने का काम करती है। वहीं पूर्व चेयरमैन नेगी व चेयरमैन चनौतिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सभासद रामपाल गंगोला, सुनीता पांडे, आशा उप्रेती, ललित मेहरा, धर्मानंद जोशी, नीरज रैकुनी, भुवन पड़ियार, भरत लोसाली, सीमा टम्टा, दीपक कुमार, एसडीएम राहुल साह, ईओ गणेश सुयाल, जिपं सदस्य अनिल चनौतिया, पंकज जोशी, संदीप पांडे, हेमंत बिष्ट, पूरन जोशी, आशु पाठक, प्रेम कुल्याल, देवकी पांडे, पुष्पा, बीना, दीपशिखा, पवन जोशी रहे।हरेला लोगों को जमीन से जुड़ने की देता है प्रेरणा जेएन कॉल शिक्षण संस्थान भीमताल में हरेले पर हरियाली पखवाड़ा शुरू किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे। प्रधानाचार्य केडी सिंह ने पर्यावरण के बदलते स्वरूप की जानकारी दी। प्रवक्ता डॉ. गोकुलानंद तिवारी ने कहा हरियाली पर्व लोगों को अपनी जमीन से जुड़ने की प्रेरणा देता है। यहां प्रवक्ता बीना नेगी, गणेश चंद्र, राजेंद्र खाती, डॉ. गोकुलानंद तिवारी, डॉ. विनीता राय, आकांक्षा शैली, नीरज कुमार, शालिनी, नेत्र प्रसाद गौतम, मुकेश रहे।छह दिन रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हरेला मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छह दिन धूम रहेगी। चैयरमेन देवेंद्र चनौतिया ने बताया मेले के दौरान हास्य कलाकार पवन पहाड़ी, मि. बोज, जीवन दानू, गणेश भट्ट, मि. लच्छु, लोक गायक खुशी जोशी, रुहान भारद्वाज, करिश्मा शाह, ललित मोहन जोशी, किशन महिपाल, जितेंद्र तोम्क्याल, राकेश खनवाल व बबल आर्टिस्ट विक्रम बोरा, जादूगर ऋषि समेत खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी।छोलिया नृत्य रहा आकर्षण का केंद्रमेले के उद्घाटन पर अल्मोड़ा धारानौला से पहुंचे छोलिया नर्तकों की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। छोलिया नर्तकों संग स्थानीय लोग जमकर थिरके। मेले में पहुंचे छोलिया टीम ने स्थानीय लोगों को पहाड़ की प्राचीन संस्कृति की याद ताजा कराई। मंच पर छोलिया टीम की शानदार प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी।पंछी हुना उड़ी औना मैं तेरी मुलूका, भीमताल मां नंदा सांस्कृतिक मंच खटीमा के पुष्कर महरा, प्रियंका व प्रसिद्ध लोक गायक फौजी ललित मोहन जोशी ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। खटीमा के पुष्कर महरा व प्रियंका ने ओ नंदा-सुनंदा तू दैण है जाए, अघिल बरस तू बेरे ऐ जाए… से कार्यक्रमों की शुरुआत की। फौजी ललित मोहन जोशी के गाने पंछी हुना उड़ी औना मैं तेरी मुलूका पर लोग जमकर थिरके। स्थानीय स्कूल माउंट कॉन्वेंट, ग्लोबल स्कूल अल्चौना व सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। हास्य कलाकार गणेश भट्ट ने लोगों को खूब गुदगुदाया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें