नैंसी कान्वेंट कॉलेज को कारण बताओ नोटिस, चालानी कार्यवाही भी की

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। 14 अगस्त की संध्या पर मशाल जुलूस के दौरान नैनीताल शहर में यातायात व्यवस्था अवरुद्ध करने और बैंड बजाने पर नैन्सी कॉन्वेन्ट स्कूल ज्योलिकोट प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं। साथ ही चालानी कार्रवाई भी कर दी गई।
14 अगस्त को नैंसी कान्वेंट एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ज्योलिकोट द्वारा अपने स्कूल/संस्थान में अध्ययनरत स्कूली बच्चों के साथ डीएसए मैदान मल्लीताल से तल्लीताल डांट चौराहा तक जिला प्रशासन से एक पैदल मशाल जुलूस हेतु अनुमति चाही गयी थी। जिस संबंध में उप जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने स्कूल प्रबंधन को दिनांक 14 अगस्त को समय सायं 06.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक मशाल जुलूस विभिन्न निर्देशों (यातायात नियमों का पालन करने, ट्रैफिक जाम न करने ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग न करने एवं उक्त संबंध में जारी अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करने इत्यादि का पालन करते हुए आयोजित करने हेतु अनुमति प्रदान की गयी थी।
लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा अनुमति में अंकित शर्तों का पालन न करते हुए उक्त जूलूस रात्रि 07.30 बजे से प्रारम्भ करते हुए देर रात तक समाप्त किया गया। जिससे नैनीताल शहर में यातायात व्यवस्था अवरुद्ध हुई तथा उक्त जूलूस के कारण लगे जाम से आम जनता व आगंतुक पर्यटकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
जिस संबंध में कोतवाली मल्लीताल पुलिस द्वारा प्रबंधन नैंसी कान्वेंट स्कूल ज्योलिकोट को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तथा बताया गया कि स्थिति स्पष्ट न होने की दशा में संबंधित स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page