एसडीएम ने शिप्रा नदी में गंदगी पर चालानी कार्रवाई के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

भवाली। एनजीटी के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के सदस्यों द्वारा शिप्रा नदी में प्रदूषण की जांच की गई। सोमवार को भवाली से कैंची धाम तक जांच की। एसडीएम मोनिका ने बताया कि शिप्रा नदी में कुछ जगह गंदगी पाई गई। जिसमें जिला पंचायत, नगर पॉलिका को चालानी कार्रवाई के लिए कहा गया है। सीवरेज टिटमेंट प्लांट के लिए भी आगे के कार्य किये जायेंगे। कैंची धाम में व्यापार मंडल के साथ बैठक कर कूड़ा निस्तारण को लेकर भी चर्चा की गई। कहा कि निर्देश दिए गए है कि जिला पंचायत नगर पॉलिका समय पर कूड़ा उठाने के लिए कहा गया है। कैंची धाम को साफ रखने के लिए चर्चा की गई। इन दौरान
टीम में कैंची धाम एसडीएम मोनिका, तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी, राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल, राजस्व उप निरीक्षक रवि पांडे, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हल्द्वानी से क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी, कर अधिकारी विजय सिंह बिष्ट, ईओ सुधीर कुमार रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page